Iltija Mufti on Hindutva says Hindutva is a disease on Ratlam Violence

Iltija Mufti on Hindutva: ‘हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया’ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान

Iltija Mufti on Hindutva: 'हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया' महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 10:48 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 10:48 am IST

रतलाम: Iltija Mufti on Hindutva  मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नाबालिग बच्चों को चप्पल से मारकर धार्मिक नारे लगवाए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध जताया था। वहीं, अब इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया है।

Read More: MLA Omprakash Dhurve Video Viral : छात्राओं से पढ़ाई के नाम पर..! बंद करवा दो, जेल भिजवा दो.. नर्सिंग होम संचालक पर भड़के BJP विधायक, जानें पूरा मामला 

Iltija Mufti on Hindutva  रतलाम की घटना को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि “यह सब देखकर राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे, कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार किया। हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।”

Read More: CG Naxal News : नक्सलियों की कायराना करतूत, अपहरण के बाद की महिला की हत्या, पुलिस कैंप पर भी की फायरिंग

वहीं, इल्तिजा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक नई जंग छिड़ गई है। कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि धार्मिक आस्था के नाम पर इस तरह का दुर्व्यवहार समाज के लिए खतरनाक है, जबकि कुछ ने इसे राजनीतिक एजेंडा करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपने विवादित ट्वीट पर सफाई दी है।

Read More: Girl Beaten Boy Video: कुत्ते के साथ ऐसा काम करना युवक को पड़ गया भारी, युवतियों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा

इल्तिजा ने कहा, “इस व्यक्ति ने मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से बेरहमी से पीटा। इसे देखकर मुझे गुस्सा आ गया और मुझे इस पर ट्वीट करना पड़ा।” उन्होंने भगवान राम का नाम ट्वीट में शामिल करने के कारण पर कहा, “पिछले 10 वर्षों में मुसलमानों के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। मॉब लिंचिंग रुकने का नाम नहीं ले रही, बच्चों को राम का नाम जपने के लिए पीटा जा रहा है। ये वही लोग हैं जो कहते हैं कि यह रामराज्य है। लेकिन यह कैसा रामराज्य है जहां बच्चों को इसलिए मारा जाता है क्योंकि वे भगवान राम का नाम नहीं लेते?”

Read More: Syria Civil War Latest Update : सीरिया में बने बांग्लादेश जैसे हालात.. दमिश्क में घुसे विद्रोही लड़ाके, देश छोड़के भागे राष्ट्रपति अशद

इल्तिजा ने कहा कि उनका मकसद किसी को उकसाना नहीं है, लेकिन वह ऐसी घटनाओं पर चुप नहीं रह सकतीं। उन्होंने कहा, “आप मुसलमानों को मारते हैं और उम्मीद करते हैं कि मैं चुप रहूं। मैं क्यों चुप रहूं?” हिंदुत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे ‘बीमारी’ करार दिया। उन्होंने कहा, “हिंदुत्व ने सभी की सोच को जहरीला बना दिया है। हिंदुओं में ज्यादातर लोग कट्टर बन गए हैं, यह एक बीमारी है। एक मुसलमान होने के नाते मैं इसे समझती हूं क्योंकि जैसे आतंकवादियों ने इस्लाम को बदनाम किया, वैसे ही अब हिंदुत्व के नाम पर हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है।”

Read More: PM Kisan Samman Nidhi 19 Kist Kab Aayegi: पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में होगी बढ़ोतरी? 19वीं किस्त में बढ़कर खाते में आएगी रकम? खुद अमित शाह कर चुके हैं ऐलान

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers