Ratlam News: माताजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में लगी आग, सूझबूझ से बचाई जान

Devotees returning after visiting Mataji caught fire in their car माताजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में लगी आग

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 12:23 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 12:26 PM IST

Devotees returning after visiting Mataji caught fire in their car

रतलाम। तीन युवक उस समय बच गए जब चलती हुई कार में अचानक आग लग गई और उन्होंने कार रोक कर बाहर कूद गए। आग से कार पूरी जलकर खाक हो गई। यह घटना रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 10 बजे की बताई  जा रही है।

READ MORE: साहब हमें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे.. फरियादी की आपबीती सुन एसपी ने दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच 

रतलाम निवासी तीन युवक मुकेश चौहान, राकेश शर्मा और यस परमार रतलाम से गडखंखाई माताजी दर्शन करने के लिए अर्टिका कार क्रमांक MP43 C 5321 से गये थे। माताजी दर्शन करने के बाद जब यह तीनों वापस रतलाम कार से लौट रहे थे तभी ग्राम पलसोड़ी के पास 8 लेन पुलिया पर कार के बोनट में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार को रोक कर तीनों युवक बाहर निकल गए ओर कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। कार धु धु कर जलने लगी।

READ MORE: छोटा बच्चा समझा क्या रे..! चाकू लेकर साथियों के साथ स्कूल पहुंचा तीसरी का छात्र, सातवीं के छात्र पर किया हमला

घटना को देख आसपास के ग्रामीण भी आ गए। कार सवार तीनों युवको के साथ ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया। घटना की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने क्रेन बुलाकर जलकर खाक हुई कार को सड़क से हटवाया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें