Brother-sister suicide in Ratlam: Cousin and sister took a terrible...

Brother-sister suicide in Ratlam: चचेरे भाई और बहन ने उठाया खौफनाक कदम, बहन ने खाया जहर इधर चचेरे भाई ने लगाई फांसी, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी

चचेरे भाई और बहन ने उठाया खौफनाक कदम, बहन ने खाया जहर....Brother-sister suicide in Ratlam: Cousin and sister took a terrible step, sister...

Edited By :   |  

Reported By: Vinod Wadhwa

Modified Date: January 25, 2025 / 02:33 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 2:32 pm IST

रतलाम: Brother-sister suicide in Ratlam जिले में भाई-बहन के सुसाइड का मामला का सामने आया है। जानकरा गांव में चचेरे भाई-बहन ने सुसाइड किया है। 16 साल की बहन ने घर में जहर खाया तो 20 साल के चचेरे ने भाई ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की मौत का कारण सामने नहीं आया है। मृतक भाई की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी।

Read More: Raipur Mahamaya Mandir Ward 65 Ground Report: तीन बार पार्षद बनने के बाद भी लोगों की समस्याएं क्यों दूर नहीं कर पाईं सरिता वर्मा? जानिए इस बार क्या है जनता का मूड

Brother-sister suicide in Ratlam दरअसल बाजना तहसील की जानकरा गांव में रहने वाली रीता चारेल ने अपने घर में ही कीटनाशक पी लिया उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। घर वाले आए तो युवती कि तबीयत बिगड़ गई , परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर निकले, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के घंटे बाद ही पास में रहने वाले चचेरे भाई राजपाल खारेल ने जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। गांव के लोग जंगल में गए तो घटना का पता लगा। दोनों मृतको के घर आसपास है। इन दोनों की मौत के कारण सामने नहीं आ पाए हैं । राजपाल की शादी 20 जनवरी को हुई है जबकि शादी के 5 दिन बाद यह घटना सामने आने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बाजना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों के ही परिवार खेती किसानी और मजदूरी करते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers