रतलाम: 10th-2th Pre Board Paper Leak पूरे प्रदेश में आगामी दिनों में 10वीं—12वीं बोर्ड की परीक्षा होनी है, जिसके लिए शिक्षा विभाग तैयारियों जुटा हुआ है। वहीं, स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर स्टूडेंट्स को रिविजन कराया जा रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि रतलाम 10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले एकाउंट्स और संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था।
10th-2th Pre Board Paper Leak मिली जानकारी आज सुबह 11 बजे से 12वीं प्री बोर्ड का एकाउंट्स और 10वीं बोर्ड का संस्कृत का प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर दोनों ही विषय के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे। बताया जा रहा है कि प्री बोर्ड के पेपर दो दिन पहले ही प्राचार्यों के एकाउंट पर अपलोड कर दिया जाता है।
इससे पहले उज्जैन में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। बताया गया कि छात्रों के पास ये पेपर कुछ दो दिन पहले तो कुछ एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। इसके बाद ये पेपर इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गए हैं।
शहर के एक 12वीं कक्षा के छात्र ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि 16 जनवरी को उसका पहला पेपर था। एग्जाम देने के बाद जब वह बाहर निकला, तो स्कूल में दोस्तों ने बताया कि पेपर एक दिन पहले ही टेलीग्राम पर लीक हो चुका था। इसके बाद उसे भी टेलीग्राम की लिंक के जरिए पेपर की जानकारी मिल गई। छात्र के अनुसार, 17 जनवरी को हिंदी का पेपर और 20 जनवरी को गणित का पेपर भी लीक हो गए थे। ये सभी पेपर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए गए थे।
वहीं 21 जनवरी को 12वीं कक्षा का बायोलॉजी पेपर था, लेकिन वह परीक्षा से दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया। एक मीडिया संस्थान ने जब जांच के लिए कुछ सरकारी स्कूलों का दौरा किया, तो 11 बजे पेपर बच्चों को बांटे जाने के बाद, उन्होंने पेपर का मिलान किया, और वह हूबहू वही पेपर था जो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था। सोमवार को अंग्रेजी का पेपर 11 बजे शुरू हुआ, लेकिन वह परीक्षा से 6 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर पूरी तरह से उपलब्ध था। हैरानी की बात तब सामने आई जब मंगलवार को होने वाला गणित का पेपर भी 21 घंटे पहले ही छात्रों को मिल गया।