Ratlam Viral Video: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से इस वक्त दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहें है। इन वायरल वीडियो में रतलाम के सांसद और विधायक नगर पंचायत कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे है। इतना ही प्रेम है तो नोकरी छोड़ो, कांग्रेस ज्वाइन करो गड़बड़ की तो एसटी एससी एक्ट में प्रकरण दर्ज करवा दूंगा। यह बोल उन दो वायरल वीडियो के है जिसमे रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर और सैलाना के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार संयुक्त रूप से सैलाना नगर पंचायत के अधिकारियों से कही। मामला नगर पंचायत से निकली गई पांच महिला सफाई कर्मचारीयो के सम्बंध में चर्चा करने के दौरान का है। सांसद और विधायक इस वीडियो में नगर पंचायत के अधिकारियों को साफ साफ चेतावनी देते नजर आ रहे है।
Ratlam Viral Video: दरअसल आज सैलाना में भारत विकसित संकल्प यात्रा पहुंची थी। यात्रा के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर और विधायक कमलेश्वर डोडियार मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक कमलेश्वर डोडियार ने हाल ही में नगर पंचायत से हटाए गए सफाई कर्मियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारी कांग्रेस के दबाब में काम कर रहे है। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां तक कह दिया कि आप सब नौकरी छोड़ो पहले तो सारे कर्मचारी और कांग्रेस जॉइन करो। आगे उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब ये बहुत बदमाशी कर रहे है नगर परिषद वाले, आप सबको यह मेरी आखरी चेतावनी है।
Ratlam Viral Video: कार्यक्रम में यह मुद्दा उस समय और तूल पकड़ गया जब कार्यक्रम खत्म होने पर सांसद और विधायक दोनों के सामने स्थानीय भाजपा नेताओं और कुछ सफाई कर्मी इसी बात को लेकर पुनः पहुंच गए। तब सांसद और विधायक ने अधिकारियों को संयुक्त रूप से तल्ख चेतावनी स्वरूप उपरोक्त बोल बोल दिए। नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी देते सांसद गुमानसिंह डामोर और विधायक कमलेश्वर डोडियार वाला यह वीडियो अब सोशियल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Ratlam Viral Video: कार्यक्रम के बाद रतलाम आये सैलाना के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सैलाना नगर के जो गरीब लोग है उन लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है। बहुत लोग परेशान है। मध्य प्रदेश सरकार की योजना का लाभ भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है लोग बहुत परेशान है। सबको पता है कि पांच महिला सफाई कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। करीब साढ़े तीन महीने हो गए। इसलिए गुस्सा तो पहले से ही था।
Ratlam Viral Video: आज वहा आये माननीय संसद साहब के सामने भी अधिकारी कर्मचारी झूठ बोल रहे थे। एस डी एम के सामने भी झूठ बोल रहे थे। तो फिर मैने उनको चमकाया कि आपको राजनीति ही करना है। आप जिस पार्टी का फेवर कर रहे हो कांग्रेस पार्टी का तो आप लोग पार्टी जॉइन कर लीजिएगा और राजनीति करो और नौकरी छोड़ो।
ये भी पढ़ें- Free treatment up to Rs 5 lakh: सरकार दे रही 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, अगर आप भी है पात्र तो जल्दी करें आवेदन