Ratlam MLA Chetan Kashyap sacrificed his salary: भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है। चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज स्थगित हो जाएगा। आज सदन में बाकि बचे सभी विधायकों मे पद और गोपनियता की शपथ ली। लेकिन आज चौथे और आखिरी दिन रतलाम के विधायक ने सदन में फिर मिशाल पेश की है। जिसकी सराहना की जा रही है।
Ratlam MLA Chetan Kashyap sacrificed his salary: आज सदन में रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने फिर मिशाल पेश की। कश्यप ने विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्ते का त्याग कर दिया है। इसकी जानकारी चेतन कश्यप ने सदन में दी। उन्होने सूचना देते हुए कहा कि मेरे वेतन भत्ते राजकोष से आहरित नहीं किया जाए। ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले उन्होंने यह राशि ग्रहण नहीं की थी, वह चाहते हैं कि यह राशि प्रदेश के विकास पर व्यय हो।
ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2023: “मामा तो चले गये उनकी लाड़ली बहनों को भी भुला दिया गया”, जानें किसने कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- CWC Meeting Today: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा