Rani Durgavati Training Center : खंडवा। मध्यप्रदेश सरकार में लगाते छटवी बार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद गृह जिले खंडवा पहुंचे कैबिनेट मंत्री विजय शाह का राजनीतिक और सामाजिक तौर पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान मंत्री विजय शाह ने मीडिया से बातचीत में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि “मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्डों में रानी दुर्गावती प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में आदिवासी युवाओं को स्व-रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिये जायेंगे। ताकि गरीब आदिवासी के बच्चे भी पढ़ पाए और जिंदगी में आगे बढ़ पाए।”
read more : Rape News : शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा..
खंडवा पहुंचे जनजातीय कार्य विजय शाह ने अवधूत संत दादाजी धाम में मत्था ठेका। इसके बाद रोड शो करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से उनका काफिला निकला। इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में स्वागत जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान मंत्री विजय शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि, 89 आदिवासी विकासखण्डों विभाग के नाते मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है, हमारे आदिवासी बच्चे पीएससी, आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए हर मां-बाप सक्षम नहीं है, जो उन्हें इंदौर–भोपाल जैसे महानगरों में ले जाकर पढ़ाए। इस लिए हमने निर्णय किया है, कि आने वाले समय में 89 आदिवासी ब्लॉक में रानी दुर्गावती प्रशिक्षण सेंटर खोलेंगे। यहां कंपटीट्व एग्जाम की तैयारी करवाएंगे। ताकि हमारे आदिवासी समाज के बच्चे भी खूब पड़े और खूब आगे बढ़े।