Randeep Surjewala PC: ‘प्रदेश की जनता गब्बर गैंग का वहीं हश्र करेगी जो शोले फिल्म में गब्बर का हुआ था..’, सुरजेवाला का बीजेपी पर हमला

Randeep Surjewala PC: 'प्रदेश की जनता गब्बर गैंग का वहीं हश्र करेगी जो शोले फिल्म में गब्बर का हुआ था..', रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर हमला

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 01:22 PM IST

Randeep Surjewala press conference: भोपाल। मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियां जी-जान लगाकर प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी बीच एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। पीसी में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी की गब्बर गैंग में आपसी कंपीटीशन चल रही है। इस गब्बर गैंग में सांभा कौन गब्बर कौन ? सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता गब्बर गैंग का वहीं हश्र करेगी जो शोले फिल्म में गब्बर का हुआ था।

Read more: FIR against Elvish Yadav: बुरे फंसे बिग बॉस विजेता… रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों और जहरीले सांपों की एंट्री का खुला राज, FIR दर्ज 

रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा दावा करते हुए कहा, कि 2 दिन से भोपाल इनकम टैक्स ऑफिस में तेज गतिविधि देखने को मिली है। इनकम टैक्स के ऑफिस में कई प्रांतों के अधिकारी आ चुके हैं। उनकी गीदड़ भावकी से कांग्रेस नहीं डरेगी। एमपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को डराने की कोशिश की जा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के भविष्य की बोली लगाई गई है। पटवारी घोटाले की जानकारी बीजेपी सरकार को थी। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही युवाओ के भविष्य की बोली लगाई। नर्सिग, पटवारी, व्यापमं घोटाले इसके उदाहरण हैं।

Read more: Pramod secrets in pen drive: इस पेन ड्राइव में कैद है ‘प्रमोद’ का राज! कांग्रेस करेगी खुलासा…

सुरजेवाला ने कहा कि भोपाल सहित अन्य जिलों में FIR दर्ज हुई। एक करोड़ युवाओं का भविष्य निल किया गया। नर्सिग घोटाले से डेढ़ लाख युवाओं का भविष्य अंधेरे में कर दिया है।प्रदेश में 15-15 लाख में पटवारी की नौकरी बेची गई। पटावरी घोटाले में हुए पेपर लीक की FIR छुपाई गई, क्योंकि FIR में पटवारी भर्ती घोटाले की विस्तृत जानकारी थी। 4 अप्रैल 2023 से 25 2023 अप्रेल तक पटवारी भर्ती घोटाले खुलेआम चलता रहा।

Read more: Kangana Ranaut Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती हैं कंगना रनौत, मीडियाकर्मियों को दिया बड़ा हिंट 

सुरजेवाला ने कहा कि जब घोटाला 4 अप्रैल को खुल गया था तो परीक्षा 25 अप्रैल तक क्यों करवाई गई। पटवारी घोटाला शिवराज सरकार के संरक्षण में हुआ है। कांग्रेस सरकार आने के बाद इन घोटालों की जांच होगी। रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि 18 महीने की सरकार में हमे कम समय मिला। इसलिए हम व्यापम की पूरी जांच नहीं करा पाए। अब सरकार आते ही कांग्रेस व्यापम के दोषियों को सजा देगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें