भोपाल। Ramniwas Rawat Resigned : मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में विजयपुर सीट पर मंत्री रामनिवास रावत की करारी हार का सामना करना पड़ा। रावत इससे पहले कांग्रेस की टिकट पर 6 बार विधायक रह चुके थे। बीजेपी में आने और मंत्री बन जाने के बाद पूरी सरकार उनके साथ थी। इसके बावजूद अनुभवी रामनिवास रावत को उनकी तुलना में राजनैतिक नौसिखिए मुकेश मल्होत्रा ने करारी मात दे दी।
Ramniwas Rawat Resigned : कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रावत ने इस हार के साथ ही अपनी प्रतिष्ठा गंवा दी है। तो वहीं हार के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि जैसे ही रामनिवास की हार की घोषणा हुई तो कुछ देर बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
2 hours ago