Reported By: Swadesh Bhardawaj
,श्योपुर। Ramniwas Rawat Latest Statement : कैबिनेट मंत्री रहते हुए विजयपुर से विधानसभा का उपचुनाव हार चुके रामनिवास रावत का कहना है कि चुनावी परिस्थितियों में हार जीत तो होती रहती है लेकिन मैं जनता के दुख दर्द में हमेशा खड़ा रहूंगा और सरकार के विकास के संकल्प को पूरा करने का प्रयास करूंगा। चुनाव न जीत पाने पर रामनिवास रावत ने कहा कि जनता ने मुझे बहुत वोट दिया है और उसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं। लेकिन कुछ लोग मुझे स्वीकार नहीं कर पाए और उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ऐसे लोगों ने मूल बीजेपी के लोगों को भ्रमित किया।
Ramniwas Rawat Latest Statement : रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया है और कहा है कि मुझे मंत्री बनाकर उन्होंने श्योपुर विजयपुर में विकास का जो संकल्प लिया है उसे मैं पूरा कराने का हर संभव प्रयास करूंगा। रामनिवास रावत का कहना है की पढ़ाई के बाद में शासकीय सेवा में भी जा सकता था लेकिन मैंने जनता की सेवा का ही संकल्प लिया है जिसे मैं जीवन पर्यंत करता रहूंगा।
आपको बता दें कि चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने तुरंत अपने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अब उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वे अपने क्षेत्र में सरकार के विकास के एजेंडे पर काम करते रहेंगे। रावत का दर्द छलकते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद कुछ लोगों ने यह भ्रम फैलाया कि अगर जीतने के बाद रामनिवास मंत्री बन गए तो क्षेत्र में कोई भी नेता का कद नहीं बढ़ पाएगा और क्षेत्र के नेताओं की राजनीति समाप्त हो जाएगी। इसी भ्रम से कुछ लोगों ने साथ छोड़ दिया और जनता की वजह से नहीं उन्हीं लोगों की वजह से हारा हूं। जिन्होंने मेरा चुनाव में साथ छोड़ दिया था।
उपचुनाव में मिली हार का कारण बताते हुए रामनिवास बोले कि जनता का तो भरपूर आशीर्वाद मिला पर कुछ भ्रम की वजह से मेरे साथ रहने वालों ने ही मेरा साथ छोड़ दिया इसकी पूरी रिपोर्ट सीएम को बना कर दूंगा और प्रदेश अध्यक्ष को बना कर दूंगा और स्थिति से अवगत कराऊंगा।