#IBC24Jansamwad Rajgarh: राजगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad Rajgarh: लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ में किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जनों ने शिरकत की। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 11 सितंबर 2023 सोमवार को हो रहा है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।
#IBC24Jansamwad Rajgarh: इस कार्यक्रम के पहले सेशन में लाड़ली बहना योजना से शुरू किया गया। वहीं, तीसरे सेशन में युवा नीति पर चर्चा किया गया। इस सेशन में मुख्य अतिथि के रुप में मंच पर एम संतोष कुमार जो कि प्रभारी संस्था प्रमुख शासकीय आईटीआई राजगढ़ और सत्येंद्र बारील आरसेटी इंटरनेशनल लेवल ट्रेनर हैं। सेशन में एंकर निहारिका शर्मा ने अतिथियों से युवा नीति को लेकर सवाल किए गए। इसके साथ ही सरकार की योजना और युवाओँ के भविष्य को लेकर सवाल किए गए। अतिथियों ने भी एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास की बात हो तो वह युवा नीति कारगर होती है। मेधावी छात्र जो किसी कारणवश पीछे हैं उनके लिए 5 प्रतिशत का आरक्षण मेडिकल कॉलेज में दिया गया। युवा आयोग के बनने से युवा नीति की सार्थकता होगी।
सीखो कमाओं योजना को लेकर भी बात की गई। एंकर ने अतिथि एम संतोष कुमार से सवाल किए कि सीखो कमाओं योजना क्या है जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि ये युवा पीढ़ी के लिए अच्छा मौका है इसमें पंजीगत युवा छात्रप्रश्नार्थी के रूप में व्यावसायिक प्रतिष्ठनों में अपना ऑन जॉब ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी योजना को लेकर सवाल किए और अधिकारियों इन सभी सवालों का जवाब दिया। यहां देखें पूरा वीडियो