राजगढ़ : Rajgarh News Today भोपाल और राजगढ़ जिले की बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है। पुल 49 साल पुराना है। 1976 में बना था। पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। और नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने भी एक वीडियो जारी कर आम जनता से अपील की है। बता दे कि प्रशासन ने फिलहाल वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है।
Rajgarh News Today नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है। एमपीआरडीसी के एक्सपर्ट आज मोके का मोआयना और जांच करेंगे। जिसके बात मरम्मत कर इस पुल क़ो फिर से चालू किया जाएगा लेकिन फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस पुल पर बाहरी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। दो जिलों की बॉर्डर पर बने होने के कारण इस पुल आये ब्रेकस क़ो दोनों ही जिले का प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने गंभीरता से लेते हुए। आम जनता से फिलहाल इस पुल पर न जाने के लिए अपील भी क़ी हैं।
Rajgarh News Today नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की तरफ की यात्रा करें। इसी प्रकार नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी उस तरफ से रोका गया है।