Police Beat Up Dalit Youth

Police Beat Up Dalit Youth: प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल छिड़का, करंट लगाया और फिर पेशाब.! बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने पर पुलिस ने दलित युवक के साथ की शर्मनाक हरकत

Police Beat Up Dalit Youth: बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने पर पुलिस ने दलित युवक के साथ की शर्मनाक हरकत

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 12:45 PM IST
Published Date: December 3, 2024 12:43 pm IST

Police Beat Up Dalit Youth: राजगढ़। देश में इन दिनों सोशल मीडिया पर दलितों और आदिवासियों के साथ अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला एक बार फिर मध्यप्रदेश से सामने आया है, जहां पुलिस पर दलित युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है।

Read more: CM Sai Tweet on Janadesh Divas: सीएम साय ने जनादेश दिवस पर जनता का जताया आभार, ट्वीट कर कहा – ‘पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि…’ 

यह मामला राजगढ़ जिले का बताया जा रहा है, जहां दलित युवक के साथ किसी और ने नहीं बल्कि खुद पुलिस वालों ने अत्याचार किया है। दलित युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने साथ हुई हरकत की आपबीती सुना रहा है। युवक ने बताया कि वो अपने घर के बाहर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहा था, इस दौरान उसे गांव के सरपंच और मंत्री ने जान से मारने की धमकी दी थी। जब युवक ने इसकी शिकायत की तो पुलिस वालों ने उसे FIR दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया फिर थाने में ही दलित के साथ पिटाई की। युवक ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल छिड़का गया, टंकी में डालकर करंट दिया गया और पेशाब भी की।

Read more: Gurmeet Singh Video Viral: ‘कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई थी, क्या पता कल क्या होगा..’, मौत के बाद वायरल हो रहा बीजेपी नेता का ये वीडियो 

इधर, दलित की पिटाई पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा कि, फिर शर्मसार हुई मानवता !! दलित युवक को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर पुलिस ने पीटा, करंट लगाया और उस पर पेशाब की !!!प्राप्त जानकारी के अनुसार #राजगढ़ जिले के #नरसिंहगढ़ क्षेत्र के दलित युवक दीपक मालवीय को ऐसी सजा वो भी बिना किसी अपराध के पुलिस वालों ने दी!घर के सामने बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने पर सरपंच और मंत्री ने उसे रोका और प्रताड़ित किया! बाद में उन्होंने पुलिस से जो करवाया वो रोंगटे खड़े करने वाली घटना है!

Read more:  Theatre Actor Kills Pig: एक्टर ने मंच पर फाड़ा सूअर का पेट, फिर सबके सामने खाया कच्चा मांस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि, वीडियो में उसने जो बताया वो सिरहन पैदा करने वाली बात है! #CM को इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर जुल्म करने वाले पुलिसवालों और सरपंच के साथ मंत्री पर भी कार्रवाई के निर्देश देना चाहिए! निरपराध दलित के साथ पुलिसवालों की ऐसी कार्रवाई सहन नहीं होगी!

बता दें कि मध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई दलित या आदिवासी के साथ इस तरह की शर्मानाक हरकत न हुई हो। कभी किसी दलित को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारना तो कभी किसी पर पेशाब करना इन सब मामलों को लेकर एमपी सुर्खियों में रहा है। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, उसमे कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस ही शामिल है। ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार इन कानून के रखवालों पर क्या एक्शन लेती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers