Reported By: Arun Srivastava
,Online Games Dangerous Tasks
राजगढ़।Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेम और मोबाइल आज भी किस तरह से बच्चों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। इसी का उदाहरण देखने को मिला है। जहां राजगढ़ जिले का रहने वाला एक छात्र रचित सोंधिया जिसे घर वालों ने पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था। जहां रचित JEE मेंस की कोचिंग कर रहा था। इसके अलावा अपना आधा समय छात्र मोबाइल के साथ बिताता था। ऑनलाइन गेमिंग से उसे टास्क मिला की एक ऊंचाई वाली जगह में जाकर जंप करना होगा। रचित ने इस टास्क को पूरा करने के जंगलों में जा कर सुसाइट कर ली।
Online Games Dangerous Tasks: वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि, अपने बच्चों को समय दें और साथ ही उन पर नजर रखते हुए उऩकी स्क्रीनिंग टाइम को लिमिट करने के की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे किस प्रकार के गेम खेल रहा है उस पर ध्यान दिया जाए।