Rajgarh News: ICICI बैंक में नकली गोल्ड लोन : बैंक में नकली सोना रखकर धोखाधडी करने वाले मैनेजर सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Rajgarh News: ICICI बैंक में नकली गोल्ड लोन : बैंक में नकली सोना रखकर धोखाधडी करने वाले मैनेजर सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Fake Gold Loan in ICICI Bank in Rajgarh

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 04:23 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 04:29 PM IST

राजगढ़: Fake Gold Loan in ICICI Bank in Rajgarh ICICI बैंक में नकली गोल्ड लोन : तत्कालीनी मैनेजर सहित 14 पर नामजद FIR दर्ज, अपना जमा पैसा वापिस लेने कई चक्कर लगा चुके लोगों ने नहीं खुलने दिया आज बैंक। राजगढ़ जिला मुख्यालय की ICICI बैंक में पांच महीने पहले फ़रवरी माह में ऑडिट में सामने आए ग्रामीणों की 96 लाख रुपये की FD से OD की राशि आहरण करने के 17 लोगों पर केस के बाद अब बैंक में नकली सोना रखकर धोखाधडी करने वाले 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Morena News: सिमरौदा गांव के पास बस और लोडिंग वाहन की भिड़ंत, 15 से 20 सवारी हुए घायल, बस और लोडिंग वाहन को पुलिस ने किया जप्त

ICICI बैंक में मैनेजर और सोना परीक्षण करने वाले सोनार की मिलीभगत से बैंक में नकली गोल्ड रखकर/रखवाकर गोल्ड लोन लेने व बैंक के 6316117/- रूपये की वित्तीय क्षति के मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 14 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की गयी है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया की प्रखर पंचोली प्रबंधक ICICI की शिकायत पर तत्क़ालीन शाखा प्रबंधक हनुमंत मेवाड़े सहित 14 लोगो के विरुद्ध IPC की धारा 419,420,409,467,468,471 व 120 बी में केस दर्ज किया गया है।

Indore News: मप्र में आने वाले तीन दिनों तक इन जिलों पर बढेंगी मानसून की गतिविधियां, मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी वर्षा होने की संभावना

Fake Gold Loan in ICICI Bank in Rajgarh बता दें इन आरोपियों में तत्कालीन बैंक प्रबंधक सहित आधे से अधिक आरोपी 21 फ़रवरी को फर्जी FD से आहरण करने के मामले में दर्ज 17 लोगों पर एफआईआर में शामिल होने के कारण पहले से ही फरार है। थाना प्रभारी के अनुसार FIR में आरोपी साहिल निवासी कसेरा गली खिलचीपुर, अनिल मालवीय पुरानी तहसील राजगढ, तत्कालीन शाखा प्रबंधक हनुमंतशरण मेवाडै पारायण चौक राजगढ, सुनिल वर्मा भवानीपुरा राजगढ, सचिन कुम्भकार इंग्ले कालोनी,सूरजभान सिंह हैडगेवर कालोनी, बंशीलाल टांडीखुर्द, बालूसिंह मोरपिपली, कन्हैयालाल मालवीय वार्ड क्र.11,रितेश दीक्षित बडी पुलिसलाईन, मानसिहं तलाईखेडा, नितिन बडोने तिलकनगर, मंजीत सोनी और गिरिराज सोनी राजगढ़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।