Raj Bhawan Will Open for General Public: भोपाल। हर साल 26 जनवरी या गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित राज भवन आम जनता के लिए खोला जा रहा है। तीन दिन तक आम जनता राजभवन में विजिट कर सकते है। 25 जनवरीसे 27 जनवरी तक जनता अवलोकन कर सकेंगे। राजभवन आम नागरिकों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर आमजन को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक राजभवन देखने की इजाजत रहेगी।
Raj Bhawan Will Open for General Public: इस बार राजभवन विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए गए है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
15 hours ago