Raj Bhawan Will Open for General Public

Republic Day 2024: आम जनता के लिए आज से खुलेगा एमपी का राजभवन, इतने बजे से होगी एंट्री

Raj Bhawan Will Open for General Public राष्ट्रीय पर्व पर आम जनता के लिए खुलेगा राज भवन, 25 से 27 जनवरी 2024 तक कर सकेंगे अवलोकन

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2024 / 09:08 AM IST
,
Published Date: January 25, 2024 9:08 am IST

Raj Bhawan Will Open for General Public: भोपाल। हर साल 26 जनवरी या गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित राज भवन आम जनता के लिए खोला जा रहा है। तीन दिन तक आम जनता राजभवन में विजिट कर सकते है। 25 जनवरीसे 27 जनवरी तक जनता अवलोकन कर सकेंगे। राजभवन आम नागरिकों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर आमजन को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक राजभवन देखने की इजाजत रहेगी।

Raj Bhawan Will Open for General Public: इस बार राजभवन विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए गए है।

ये भी पढ़ें- French President India visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रो का दो दिवसीय भारत दौरा, पीएम मोदी के साथ रोड में लेंगे हिस्सा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers