Reported By: Santosh Malviya
,रायसेन। Raisen News: रायसेन जिले के बेगमगंज में वन माफियाओं के हौसले बुलंद है। ट्रैक्टर ट्राली से अवैध सागोन परिवहन कर रहे वन माफियाओं ने वन विकास निगम रायसेन की टीम पर हमला कर दिया और ट्रैक्टर वन कर्मियों के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस झूमा झटकी के दौरान खेतों में रह रहे किसान भी आरोपियों के साथ हो गए और दो आरोपियों सहित ट्रेक्टर ट्राली छुड़ाकर ले गए जबकि एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
रहवासियों ने भी दिया आरोपियों का साथ
बता दें कि वन विकास निगम रायसेन की अधिकारी माया शुक्ला को सूचना मिली थी कि गोकलपुर के वन कंपार्टमेंट में आग लगी हुई है जिसे बुझाने के लिए वह वन विकास निगम की टीम को लेकर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद रात को जब लौट रही थी तो कोकलपुर और बेरखेड़ी के बीच सड़क पर लाल रंग का ट्रैक्टर ट्राली अवैध सागोन की लकड़ी परिवहन करके ले जाता हुआ मिला जिसे वन विभाग की टीम द्वारा रोका गया तब वन माफिया वन विभाग की टीम को देखकर आक्रोशित हो गए और टीम पर हमला कर दिया। इसी बीच आसपास खेतों में रह रहे लोग भी दौड़कर आ गए और आरोपियों के साथ हो गए जिसमें तीन वन कर्मी घायल हुए हैं।
Raisen News: इस दौरान ग्रामीणों ने दो आरोपीयों को वन कर्मियों से छुड़ा लिया और वे लकड़ी से भरा ट्रैक्टर ट्राली वन कर्मियों पर चढ़ने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित भाग गए। जबकि वन विभाग की टीम ने एक आरोपी पीर पहाड़ी निवासी शिवा पुत्र राम सिंह को पकड़ लिया जिसे थाने में लाकर पुलिस के हवाले किया गया है। भागने वाले आरोपी भगवान सिंह लोधी कमल सिंह लोधी निवासी कोकलपुर तथा अन्य के खिलाफ थाना बेगमगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घायल वन कर्मियों का उपचार सिविल अस्पताल में कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।