SDO and sub engineers suspended: रायसेन। हाल ही में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह रायसेन में निर्माण कार्यों की जांच करने आए थे। उन्होंने लोनिवि और पीआईयू द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर देखा था। इस निरीक्षण में मिली खामियों और प्रमुख सचिव की नाराजगी के बाद पीआईयू के एसडीओ एके दुरापे और सब इंजीनियर आरके कासिब को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा PIU के सहायक यंत्री PK झा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
SDO and sub engineers suspended: निलंबन की यह कार्रवाई पॉलिटेक्निक कालेज के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर की गई है। वहीं लोनिवि के एसडीओ परमजीत सिंह और सब इंजीनियर आरसी बिटोरिया को भी निलंबित किया गया है। निरीक्षण के दौरान लोनिवि के प्रमुख सचिव ने शहर में बन रही 32 करोड़ की सड़क के सैंपल भी भरवा कर अपने साथ ले गए थे।
SDO and sub engineers suspended: बताया तो यहां तक जा रहा है कि शहर में जो फोरलेन सड़क बन रही है, वह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, लेकिन जब से इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ है, तभी से यह सड़क भी चर्चा में बनी हुई है। क्योंकि यह सड़क बनने के बाद से ही कई बार क्षतिग्रस्त होकर उखड़ चुकी है। कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं।
ये भी पढ़ें- ISBT कैंपस चार्टर्ड बाइक के चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
ये भी पढ़ें- जानें क्या है बजरंग बाण के जाप करने के लाभ, 21 बार पाठ करने से मिलते है ये फायदे