Caught 25 kg of ganja with three smugglers
रायसेन। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी जोरो पर है। ऐसे में बरेली पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को पकड़कर उनके पास से 25 किलो गांजा और दो कार जब्त की। दरअसल, बरेली पुलिस को सुचना मिली थी कि बम्होरी तरफ से दो कार में तीन लोग सवार है और उनके पास गांजा है। बरेली पुलिस ने नाकेबन्दी कर एनएच 45 खरगोन ब्रिज के पास गाड़ी रोकी। तलाशी पर दोनों गाड़ियों में गांजा मिला। पुलिस तीनों आरोपियों को बरेली थाने लायी, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
क्षेत्र में बढ़ रही मादक तस्करी को रोकने में बरेली पुलिस सफलता मिली। हालांकि यह सफलता नाकाफी है। वजह साफ है, कि जिस तरह से मादक पदार्थ जिले खासतौर पर नर्मदांचल में आ रहा उसमें यह कार्रवाई ऊट के मुंह में जीरा समान है। दूसरी तरफ जिले में प्रतिवन्धित नशीली दवाओं के साथ गांजा-चरस की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। पुलिस को जहां से सूचना मिलती है, कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ा जाता है।
कल भी बरेली पुलिस ने सूचना पर तीन आरोपी भोपाल निवासी सन्देश राय, रायसेन जिले के देहगांव निवासी राजरेश कुशवाहा ओर नर्मदापुरम निवासी राजा गौर के कब्जे से 25 किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत ढाई लाख रुपये और दोनों कारो की कीमत 9 लाख रुपये आंकी गयी। एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है कि आखिर यह तस्कर कहा से गांजा लेकर आते है और कहां गांजा खपाते है। IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट