Water Crisis : सफेद हाथी साबित हुई सरकार की योजना! 2 साल से पानी के इंतजार में बैठे ग्रामीण, एक-एक बूंद के लिए तरस रहे गांव के सभी लोग

Water Crisis : घर का कनेक्शन भी दिए गए 2 साल बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई जिस वजह से ग्रामीणों को पेयजल के लिए पानी नहीं मिल रहा

Water Crisis : रायसेन। हर घर नल जल योजना का लाभ सांची जनपद के अंबाड़ी पंचायत के सत्ती गांव के ग्रामीणों के लिए आज भी एक सपना साबित हो रही है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। सत्ती गांव में नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा 2 साल पहले गांव की सड़कों को खोद कर पाइपलाइन बिछाई गई और कुछ जगह तो सड़क भी नहीं खोदी ऊपर ही पाइपलाइन बिछा दी जो गंदगी से होकर लोगों के घरों तक पहुंच रही है। विडंबना तो इस बात की है 2 साल बीतने के बाद भी जहां लाखों रुपए इस योजना के लिए खर्च किए जो आज दिनांक तक भी चालू नहीं हुई और लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है नल जल योजना सत्ती गांव में सफेद हाथी साबित हो रही है

Read More: Student Strike : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के निवास का किया घेराव, देर रात तक जारी रहा हंगामा, इन समस्याओं से परेशान हैं स्टूडेंट्स 

Water Crisis : सत्ती गांव में जब से नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई तबसे ग्रामीण शुद्ध पेयजल की आस लगाए बैठे हैं। ठेकेदारों एवं पीएचई विभाग की मनमानी से अब तक यह योजना धरातल पर नहीं आई है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीण पानी के लिए यहां वहां भटकते रहते हैं। गांव में दो हैंड पंप है जिनमें पीने योग्य पानी नहीं है। नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई घर का कनेक्शन भी दिए गए 2 साल बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई जिस वजह से ग्रामीणों को पेयजल के लिए पानी नहीं मिल रहा है, गांवों में पानी की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों को पुराने स्रोत, निजी ट्यूबवेल, हैंडपंप का उपयोग करना पड़ रहा है।

 

Water Crisis : हालांकि पीएचई विभाग ने जली मोटर को बदलने की बात कही पीएचई विभाग का यह भी कहना है दो साल हो गए इस योजना को चालू हुए ग्रामीणों को बराबर पानी मिल रहा है सरकारी डीपी जलने से ऐसे हालात बने है। बात सही भी लगती है ग्राम पंचायत अगर यह अपने हैंडओवर कर ले तो समस्या खत्म गाव की समस्या गाव में ही सुलझ सकती है । लेकिन पंचायत अपने अधिकार में नही ले रही और इसका मेन्टेन्स पीएचई बिभाग को करना पड़ रहा है बहरहाल डीपी बदलने पर दो दिन में ग्रामीणों को पानी मिलने की बात पीएचई कार्यपालन यंत्री ने कही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp