यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रा को यादगार बनाने रेलवे की पहल, स्टेशन पर मिलेगी ये खास सुविधा

Selfie point at Bhopal station: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रा को यादगार बनाने रेलवे की पहल, स्टेशन पर मिलेगी ये खास सुविधा

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

Selfie point at Bhopal station: भोपाल। आजादी के 75वें वर्ष को देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसे लेकर अब भोपाल स्टेशन को सेल्फी पॉइंट्स बनया जाएगा। गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी को यादगार बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में पूरे भोपाल मंडल में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन विषय पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Selfie point at Bhopal station: आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन विषय पर आधारित दिनांक 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित कार्यक्रमों में तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समूह को अवगत कराते हुए आजादी को यादगार बनाया जाएगा। आजादी से जुड़े देश के 75 स्टेशनों में भोपाल स्टेशन को भी शामिल किया गया है। भोपाल स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट बनाया जाएगा, जहां पर यात्रीगण सेल्फी ले सकेंगे।

खबरे और भी हैं : IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें