भोपाल: former RTO constable Saurabh Sharma, परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापामार कार्रवाई की है। सौरभ शर्मा के घर से अब तक कुल 08 करोड़ का समान सहित नकदी मिला है। इसमें करीबन 03 करोड़ कैश, 240 किलो चांदी सहित हीरे सोने के जेवरात शामिल हैं। संपत्ति का कुल आकलन करना अभी बाकी है। घर से मिली 240 किलो चांदी, कैश 3 करोड़ समेत अब तक 08 करोड़ संपत्ति मिली है।
former RTO constable Saurabh Sharma सौरभ शर्मा के आफिस में जमीन में गाड़ रखी चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई है। सौरभ शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां मिली मिली हैं।सिल्लियां उसने अपने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी। सौरभ ने ग्राउंड पलोर पर अपना ऑफिस बनाया है, यहां उसने फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था। ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं।
वहीं मेंडोरा में सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की कार बरामद की गई है। कार के साथ चेतन का फोटो सामने आया है। ग्वालियर के रहने वाले चेतन को सौरभ शर्मा ने भोपाल बुला लिया था। जो कि कार में RTO की पट्टी लगाकर घूमता था और जमकर वसूली करता था। कार में परिवहन विभाग के पुलिस कर्मी की टोपी भी मिली है। यह टोपी किसकी है अभी भी पहेली बनी हुई है।
अब तक 08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें 03 करोड़ रुपये नकदी और 240 किलो चांदी शामिल हैं।
जी हां, उसके ऑफिस में जमीन के अंदर एक अंडरग्राउंड लॉकर बना हुआ था, जिसमें चांदी की 200 सिल्लियां छिपाई गई थीं।
सौरभ शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति रखने और भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की।
जी हां, चेतन गौर की कार जब्त की गई है और उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
सौरभ शर्मा के ठिकाने से 500 से अधिक दस्तावेज और अन्य सबूत मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है।
Follow us on your favorite platform: