Rahul Gandhi Duplicate In MP Assembly

Rahul In MP Assembly: एमपी विधानसभा पहुंचे राहुल गांधी ! बोले मेरा BJP जितना विरोध करेगी उतना मजबूत होऊंगा

Rahul Gandhi Duplicate In MP Assembly मध्य प्रदेश की विधानसभा पहुंचे राहुल गांधी के हमशक्ल ने राहुल गांधी का किया सपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 02:07 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 2:07 pm IST

Rahul Gandhi Duplicate In MP Assembly: भोपाल। राज्यसभा के सभापति जयदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाना राहुल गांधी पर भारी पड़ रहा है। देशभर में राहुल गांधी के पुतले फूंके जा रहे हैं। सड़क से लेकर सदन तक राहुल का विरोध हो रहा है। लेकिन एमपी में एक शक्श ऐसे भी हैं जो राहुल गांधी को सही ठहरा रहे हैं। दअरसल भोपाल के राकेश कुशवाहा राहुल गांधी के समर्थक हैं। राहुल गांधी की तरह दिखते भी हैं।

Rahul Gandhi Duplicate In MP Assembly: राकेश कुशवाहा राहुल गांधी की तरह ही दाढ़ी रखते हैं और 12 महीने सफेद टीशर्ट पहनते हैं। विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे राकेश कुशवाहा ने IBC24 से बातचीत में बताया कि राहुल का जितना विरोध होगा वो उतना मजबूत होंगे। राकेश ने दावा किया कि राहुल गांधी अब PM बनने लायक हो चुके हैं। जल्द ही उनकी ताजपोशी बतौर देश के प्रधानमंत्री होगी।

ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2023: “कांग्रेस ने कमल नाथ को यहां आने लायक नहीं छोड़ा”, सदन में इस बीजेपी विधायक ने ली चुटकी

ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2023: एमपी विधानसभा का चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर कैलाश विजयवर्गीय ने गिनाईं ये खूबियां

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers