‘राहुल बाबा का ज्ञान ब्लैक चिप तक सीमित है, उन्होंने कभी रामायण-गीता का….’ राहुल गांधी पर गृहमंत्री का पलटवार

Rahul Baba's knowledge is limited to black chip : 'राहुल बाबा का ज्ञान ब्लैक चिप तक सीमित है, उन्होंने कभी रामायण-गीता का....' राहुल गांधी पर गृहमंत्री का पलटवार

  •  
  • Publish Date - December 2, 2022 / 11:25 PM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 11:32 AM IST

भोपाल। Rahul Gandhi statement on PM Modi and RSS : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के RSS और पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल बाबा का ज्ञान ब्लैक चिप तक सीमित है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जरा ग्रंथ खोल कर देखें राहुल गांधी। राहुल गांधी ने कभी रामायण नहीं पढ़ी होगी, राहुल गांधी ने ना ही गीता के पन्ने पलटे होंगे।

बता दें BJP-RSS पर सीताराम-सीताराम नहीं बोलने के राहुल के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये बयान दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि ‘‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोग’’ अपना जीवन भगवान राम की तरह नहीं जीते हैं। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान यहां एक रैली में एक पुजारी के साथ बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि महात्मा गांधी द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला वाक्यांश ‘‘ ‘हे राम’ जीवन जीने का तरीका’’ है।

Read More : भाजपा में हुआ बड़े पैमाने में बदलाव, नियुक्त किये गए 30 नेता, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश से गुजर रही है तथा शुक्रवार शाम को आगर मालवा जिले में रुकी। उन्होंने कहा, ‘‘हे राम, जीवन जीने का तरीका है। इसने पूरी दुनिया को प्यार, भाईचारा, सम्मान और तपस्या का मतलब सिखाया।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसी तरह, जय सिया राम का अर्थ है, सीता और राम एक हैं और भगवान राम ने सीता के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी।’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘जय श्री राम का मतलब है कि भगवान राम की जय हो, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग उनकी (भगवान राम) तरह जीवन नहीं जी रहे और महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे।’’

Read More : Weather Update : प्रदेश में सर्द हवाओ ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट, कई जिलों में शीतलहर

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो कभी भगवान राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब उन्हें अपशब्द कहने के लिए ‘‘रावण ले आए’’ हैं। मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से अपना चेहरा दिखाकर वोट करने के लिए कहते हैं। खरगे ने पूछा, ‘‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।’’

Read More : Vastu Tips For Wealth: आज ही कर लें ये अचूक उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, जीवनभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस बीच, केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है और 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का कर्ज नहीं चुकाने के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है जबकि बैंकों द्वारा लाल कालीन बिछा कर उद्योगपतियों के बड़े कर्ज माफ कर दिए जाते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि माता-पिता अपने बेटे को इंजीनियर बनाने के लिए शिक्षा ऋण लेते हैं लेकिन स्नातक होने के बाद युवा इंजीनियरों को नौकरी के अभाव में मजदूरों के रुप में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।

Read More : D.El.ed Admit Card: माशिमं ने जारी किया डीएलएड का प्रवेश पत्र, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

गांधी ने कहा कि छोटी दुकानें और प्रतिष्ठान रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत थे, लेकिन वे सकल घरेलू उत्पाद (जीएसटी) और नोटबंदी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि रोजगार का एक प्रमुख स्रोत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) थे, लेकिन उन्हें भी बंद किया जा रहा है और यहां तक कि अस्पतालों और स्कूल का भी निजीकरण किया जा रहा है तथा इस प्रकार नौकरी के सभी अवसर समाप्त हो रहे हैं।

Read More : UPSC Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, UPSC ने जारी की परीक्षा गाइडलाइन, ऐसे होगा चयन

महंगाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर थी लेकिन अब यह 107 रुपये प्रति लीटर है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, अब यह 1,000 रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की जेब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप देश में अब दो वर्ग हैं, एक वर्ग अरबपति उद्योगपतियों का है और दूसरा वर्ग किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों है। गांधी ने कहा कि लोग यह स्थिति नहीं चाहते हैं, लोग न्याय चाहते हैं और उन्हें न्याय दिलाना ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें