(student drank insecticide ) खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में कृषि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने परीक्षा से ठीक पहले कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की है। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए तो पता चला कि सीनियर्स की रैगिंग से वह परेशान था। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें रैगिंग का जिक्र है….खबर पाते ही कॉलेज के डीन डॉ. एसपी मिश्रा अस्पताल पहुंच गए…सूचना मिली तो कोतवाली पुलिस भी आई और जांच पड़ताल शुरू कर दी..प्रथम वर्ष के छात्र ने सुबह 9 बजे प्लानोफिक्स नाम का कीटनाशक पी लिया
यह भी पढ़े; मातम में बदली बकरीद की खुशियां,14 लोगों की गई जान, जाने क्या है पूरा मामला…
(student drank insecticide) मेरा जान देने का कारण मेरे कॉलेज की परम्परा है…मेरी कॉलेज में रैगिंग होती है…जिसमें सिनियर्स द्वारा मारा जाता है…अश्लील हरकत करते हैं मुझे नाक में परेशानी है, खून आता है सिनियर्स गाल पर मारते हैं…कुछ समय से सीनियर्स बहुत ही ज्यादा टारगेट कर रहे हैं…क्योंकि मैंने रैगिंग देने से मना कर दिया…सीनियर्स ने बैच ऑउट कर दिया जिससे प्रथम वर्ष के विद्यार्थी मुझसे बात नहीं करते और डर से देखते तक नहीं….मैं कक्षा में अकेला ही बैठता हूं…ना कोई बात करता है, ना कोई कुछ बताता है
यह भी पढ़े:बेरोज़गारी लील गया एक परिवार, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
(student drank insecticide) फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है दूसरी ओर इस घटना से नाराज छात्र संगठन और परिजन कॉलेज पहुंचे तो वहां हंगामा करते हुए अरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई