Punjab CM Bhagwant Mann targets BJP : मऊगंज। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। बीजेपी ने अपनी चार सूचियां जारी कर दी हैं तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की। प्रदेश में चुनाव को लेकर सपा, बसपा और आप भी मैदान में है। अखिलेश यादव सिरमौर तो अरविंद केजरीवाल सतना और रीवा में सभा कर चुके है। वही अब पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की मऊगंज में सभा आयोजित की गई।
Punjab CM Bhagwant Mann targets BJP : सीएम मान मऊगंज पहुंचकर जनता का आशीर्वाद लिया है और जमकर भाजपा पर निशाना साधा है। भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में सिर्फ भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। युवाओं के रोजगार में भ्रष्टाचार, किसानों की फसलों के पैसों में भ्रष्टाचार, अस्पतालों में भ्रष्टाचार, नौकरियों में भ्रष्टाचार ऐसे कई घोटाले हैं जो बीजेपी के राज में हुए है। आज जनता भी बीजेपी के भ्रष्टाचार से परेशान हो गर्ई है।
सीएम मान ने कहा कि आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को गारंटियां देते हैं और करके दिखाते हैं। लेकिन सुना है कि आजकल तो पीएम मोदी भी गारंटियां दे रहे हैं। इस बात पर सीएम मान ने कहा कि जब 140 करोड़ की जनता ने बीजेपी के लिए बजा दीं ‘खतरें की घंटियां, तब मोदी जी को याद आईं गारंटियां’, इतना ही नहीं आगे पंजाब सीएम ने कहा कि भगवान ने इस क्षेत्र में कोयला, चूना, हीरा जैसे खनिज दिए लेनिक सच्चे और अच्छे नेता नहीं दिए।