भोपाल। Provincial conference of contract employees today राजधानी भोपाल में आज यानी 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी विभागों और उनकी परियोजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान सभागृह वैशाली नगर, कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल में म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा। आज लंबित मांगो को लेकर आंदोलन की रणनीति बनेगी।
Provincial conference of contract employees today म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्यअतिथि म.प्र. राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा शिव कुमार चैबे जी रहेंगें, अध्यक्षता म.प्र. कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त माननीय शिवचैबे जी रहेंगें , विशिष्ट अतिथि नगर निगम परिषद भोपाल के अध्यक्ष माननीय किशन सूर्यवंशी और भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी जी रहेंगेें।
Follow us on your favorite platform:
Mother Son Death: मां बेटे ने एक साथ दुनिया को…
33 mins agoमप्र: घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने…
3 hours ago