जबलपुर। आकाशवाणी केंद्र में स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण बंद किए जाने पर संविदा उदघोषक और कलाकारों ने DM कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण बहाल करने के लिए सूचना प्रसारण राज्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें : बर्लिन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भारत-जर्मनी इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन में करेंगे शिरकत
बताया जाता है सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन स्थानीय कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। फिलहाल, दिल्ली और मुंबई के आकाशवाणी केंद्रों से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। इस आदेश की वजह से उदघोषक और कलाकार नाराज बताए जा रहे हैं। आरोप है कि स्थानीय संविदा उदघोषकों और कलाकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी, जानें भारत के लिए क्यों अहम है ये यात्रा, क्या हैं इसके मायने
वहीं भोपाल के भी आकाशवाणी केंद्र में स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण बंद कर दिया गया है। इसे लेकर MLA नारायण त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर विरोध प्रकट किया है।