भोपाल। Bhopal Band Today News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भोपाल में बड़ा विरोध प्रदर्शन आज होने जा रहा है। सकल हिंदू समाज के बैनर तले यह प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए कई मार्केट शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, दोपहर 2 बजे से भारत माता चौराहा हिन्दू संगठनो के आह्वान पर लोग एकत्रित होंगे, वही प्रदर्शन के चलते भोपाल के अधिकांश बाजार आज बंद रहेंगे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचारों के खिलाफ भोपाल के “सकल हिंदू समाज” द्वारा भारत माता चौराहे डिपो चौराहे पर विशाल विरोध प्रदर्शन का आह्वान हिंदुओं से किया गया है। वही समस्त व्यापारी संगठनों की बैठक में भी भोपाल के समस्त बाजारों के व्यापारीयो ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान शाम 4 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है, प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक भी ड्रायवर्ट रहेगा।
बता दें कि इंदौर में भी आज लालबाग से कलेक्टर कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध भी किया जाएगा। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर इंदौर में 1:00 बजे तक अधिकतर मार्केट बंद रखे गए हैं इंदौर के कलेक्टर कार्यालय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसमें 500 से ज्यादा व्यापारिक संगठन शामिल होंगे इंदौर 56 दुकान संगठन भी इस रैली में शामिल होगा इसलिए 1:00 बजे तक 56 दुकान भी बंद रखा गया है।
भोपाल और इंदौर में प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध के सुर मंदसौर में भी देखने को मिलेंगे। जिले में दोपहर 1 बजे सर्व हिन्दू समाज सामूहिक आह्वान यात्रा निकालेगा। इतना ही नहीं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस प्रदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
एमपी के धार जिले में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध देखा जाएगा। इस बीच, दोपहर 1 बजे हिंदू समाज रैली निकालकर प्रदर्शन करेगा। जहां बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित होंगे। प्रदर्शन कर हिंदू समाज कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। प्रदर्शन के पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जगह जगह पर पुलिस की तैनाती देखी जाएगी।