IAS transfer list MP: भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के कई IAS अधिकारियों का प्रमोशन और तबादला कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अशोक वर्णमाल कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं। वहीं जेएन कांसोटिया- ACS, वन विभाग, अजीत केसरी- ACS, वित्त विभाग बनाए गए हैं।
read more: मोरबी पुल हादसा: रूस के राष्ट्रपति ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
वहीं अभिजीत अग्रवाल- MD, राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम, सुरेश कुमार- सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर और अंशुल गुप्ता- MD, स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क की जिम्मेदारी दी गई है।
read more: कोहली ने अपने होटल के कमरे का वीडियो फैन द्वारा लीक किए जाने की निंदा की