प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की, कक्षा पहली से 12वीं तक स्कूल खोलने की मांग

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है, कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्कूल खोलने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2021 / 01:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

भोपाल। Private School Association announces strike : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है, कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्कूल खोलने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: विश्व समुदाय अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखे, मौजूदा संकट से निकलने में मदद करे : पाकिस्तान

Private School Association announces strike : इसके अलावा स्कूलों की मान्यता कक्षा पहली से बारहवीं तक नवीनीकरण करने, RTI का भुगतान करने, आर्थिक सहायता देने जैसी करीब 6 मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हड़ताल करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत 6 घायल, इधर वाहन की टक्कर से बाइक सवार 4 की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी बस

बता दें कि कोरोना के कारण अभी छोटी कक्षाओं के स्कूल नहीं खोले जा रहे है, वहीं स्कूल नहीं खुलने से प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।