पंडोखर सरकार के शरण में पहुंचे बीजेपी नेता, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर दिया था विवादित बयान

BJP leader Pritam Lodhi reached the shelter of Pandokhar government मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पंडोखर धाम पहुंचे।

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 11:58 AM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 11:58 AM IST

BJP leader Pritam Lodhi reached Pandokhar government: भोपाल। मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पंडोखर धाम पहुंचे। यह धाम दतिया जिले के भांडेर तहसील के पंडोखर गांव में है। पिछड़े वर्ग के नेता प्रीतम लोधी पंडोखर धाम जाकर पंडोखर सरकार गुरु शरण शर्मा की शरण में जा पहुंचे। आपको बता दें कि नेता प्रीतम लोधी बागेश्वर सरकार को लेकर विवाद में फंसे थे।

Read more: Khargone news: सरपंच की इन हरकतों से परेशान थे दंपति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम 

BJP leader Pritam Lodhi reached Pandokhar government: दरअसल, बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने धीरेंद्र शास्त्री को व्यापारी और जादूगर बताते हुए कहा था कि वे भीड़ जुटाने का साधन हैं। उनके पास चमत्कार जैसा कुछ नहीं है। लोधी से जब पूछा गया था कि क्या धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी का प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा कि वे तो पैसे के लिए काम करते हैं जो पैसे देगा उसके साथ चले जायेंगे फिर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस। उन्होंने कहा कि हाल ही में कमलनाथ उनके पास होकर आए हैं। ये तो व्यापारी है जो धंधा देता है उसके साथ जाते है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें