जबलपुरः Principal Dirty Demand बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ के नारों के बीच बच्चियां स्कूल में ही सुरक्षित नहीं हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जो कुछ हुआ उसके बाद यही कहा जा सकता है। दरअसल, यहां पढ़ने वाली दो छात्राओं को बैड डिमांड का शिकार होना पड़ा। यहां का प्राचार्य छात्राओं को परीक्षा में बैठने के लिए अकेले में मिलने की शर्त रख दी। पीड़ित छात्राओं ने प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Principal Dirty Demand दरअसल, दो किशोरियां स्वाध्यायी छात्रा के रूप में परीक्षा देने की तैयारी कर रही है। परीक्षा में बैठने के लिए स्कूल प्रिंसिपल की अनुमति की आवश्यकता थी। दोनों प्रिंसिपल से अनुमति मांगने के लिए पहुंची। परीक्षा में बैठने की अनुमति देने के बदले प्रिंसिपल ने उनके सामने अकेले में मिलने की शर्त रख दी। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल श्रीकिशन रायखेड़े ने उन्हें 1 माह तक भटकाया और हर बार उन्हें अनुमति देने के बदले अकेले में मिलने कहा। हांलांकि स्कूल के ही एक दूसरे टीचर ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलवा दी। अब इस पूरे मामले को लेकर छात्राओं ने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।