Home » Madhya Pradesh » Prime Minister Modi will reach Bageshwar Dham today, will lay the foundation stone of cancer hospital
PM Modi Visit Bageshwar Dham Today: आज बागेश्वर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बुन्देलखण्ड को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास
PM Modi Visit Bageshwar Dham Today: आज बागेश्वर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बुन्देलखण्ड को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास |
प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।
कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
भोपाल। PM Modi Visit Bageshwar Dham Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को यह दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके पहले PM मोदी ने खजुराहों में केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना की सौगात बुन्देलखण्ड क्षेत्र की दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जायेगा।
बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर में कौन सी परियोजना का शिलान्यास करेंगे?
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।
कैंसर अस्पताल के निर्माण में क्या विशेषताएँ होंगी?
कैंसर अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार मिलेगा। अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा किया जाएगा और यह 10.925 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।
बुंदेलखंड क्षेत्र को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई पहले सौगात क्या थी?
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के खजुराहों में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात दी थी, जो क्षेत्र में जल संकट को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कैंसर अस्पताल का क्या प्रभाव होगा?
यह कैंसर अस्पताल न केवल कैंसर के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, बल्कि इससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा, आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे।