भोपालः Janpad Panchayats President मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और अब जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं। आज दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव मत पत्र के माध्यम से किया जाएगा। पहले अध्यक्ष और फिर उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। बता दें कि आज कुल 143 जनपद पंचायत के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव किया जाना है>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Janpad Panchayats President वहीं, लेकिन दूसरी ओर सियासी दावों ने पंचायत चुनाव के गणित को उलझा दिया है। भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। जहां एक ओर भाजपा ने 121 सीटों में जीत का दावा किया है तो ओर कांग्रेस 89 सीटों पर अपनी सरकार बनाने का दावा किया है।
दोनों दलों के दावों पर गौर करें तो कुल मिलाकर 210 सीट हो जाते हैं, जबकि 170 सीटों पर जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन होना है।