Prayers are being held to make Shivraj Singh the CM again : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है।
Prayers are being held to make Shivraj Singh the CM again : बैतूल जिले के 130 गावों में किराड़ समाज के लोग शिवराज सिंह चौहान को 5वी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने की कामना को लेकर कर रहे अपने सुंदरकांड़ का पाठ कर रहे है अगर शिवराज सिंह चौहान को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो आगामी 13 तारीख को जिले के सभी किराड़ समाज के लोग एक अनुष्ठान कर हवन पूजन करेंगे
बैतूल जिले में किराड़ समाज बाहुल्य है यहां पर 130 गावों किराड़ समाज के है। हम सभी लोगो ने हमारे समाज के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर हम सब लोग धार्मिक आयोजन कर रहे है जिसमे सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। ये कार्य जिले के लगभग 10 हजार घरों में ये पाठ नियमित सुबह के समय में हो रहा है।
महासभा के पदाधिकारी का कहना है की प्रदेश में जो मुख्यमंत्री पद के लिए उठापटक चल रही है उसी को को लेकर हम सभी किराड़ समाज के स्नाजिय बंधुओ ने शिवराज सिंह चौहान को पांचवी बार मुख्यमंत्री का पद दिए जान को लेकर जिले के सभी 10 हजार किराड़ समाज के घरों में सुंदरकांड का पाठ किया जाय जिसका समापन आगामी 13 तारीख को हों इसी आशा विश्वास के साथ ईश्वर से हमारी मनसा पूरी हो इस कामना को लेकर हम लोग ये आयोजन कर रहे है ताकि राजनीति उठापटक को विराम मिल सके हमारी कामना है की हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे और हम आगामी 13 तारीख को वधिवत धार्मिक अनुष्ठान करके इसका समापन करेंगे मंदिर में अभिषेक करेंगे और यहां आतिशबाजी करके समाज का एक सम्मेलन करेंगे इसी आशा और विश्वास हमारा भोलेनाथ पर है।
बता दें कि आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह को पुन: सीएम बनाने की मांग भी इसलिए भी चल रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने में शिवराज का बड़ा योगदान हैं और जनता की पहली पसंद भी माने जाते हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना का भी चुनाव में काफी अच्छा असर देखने को मिला है।