राजधानी के कई इलाकों में आज 6 से 9 घन्टे रहेगी बिजली बंद, जानें क्या है वजह

वही इस गर्मी के कहर में बिजली विभाग का पॉवर कट लोगों के लिए और परेशानी बढ़ा रहा है! Power cut in bhopal

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 06:52 AM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 06:52 AM IST

भोपाल। Power cut in bhopal राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है, वही इस गर्मी के कहर में बिजली विभाग का पॉवर कट लोगों के लिए और परेशानी बढ़ा रहा है, प्री-मानसून मेंटेन्स के चलते 24 मई, बुधवार को कई इलाकों में 2 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें तुलसीनगर, छोला, जेपी नगर, दानिश हिल्स व्यू, आदमपुर छावनी, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार, वल्लभ नगर समेत कई इलाके शामिल हैं।

Read More: दुल्हन ने 20 किलोमीटर तक किया दूल्हे का पीछा, पकड़कर मंदिर में रचाई शादी, पढ़े हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला

Power cut in bhopal बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस करेगी। जिससे सप्लाई नहीं हो पाएगी। बिजली कंपनी के अनुसार, बुधवार को तीन शिफ्ट में मेंटेनेंस होगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Read More: इन पांच राशियों की किस्मत में आज तगड़ा मुनाफा, हनुमान जी की कृपा से चारों ओर से होगी पैसो की बारिश, पढ़े राशिफल

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक -जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, छोला, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार बी और सी सेक्टर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना विहार, सी और जी सेक्टर, मुस्कान परिसर, माता मंदिर, सीआई होम्स, दानिश हिल्स व्यू, सागर इन्क्लेव, फाइन एवेन्यू, जानकी अपार्टमेंट एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक