Name Change of Areas : इलाकों के नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू.. बीजेपी विधायक ने महापौर से की ये मांग, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Name Change of Areas : गोलू शुक्ला ने जिन इलाको के नाम बदलने की मांग की है उनमे कुछ मुस्लिम इलाके भी शामिल है।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 09:56 AM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 09:56 AM IST

इंदौर। Name Change of Areas : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर इलाको के नाम बदलने को लेकर सियासत सामने आयी है। इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने उनकी विधानसभा के कुछ इलाको के नाम बदलने की मांग महापौर से की है जिसके बाद सियासी विवाद छिड़ गया है। गोलू शुक्ला ने जिन इलाको के नाम बदलने की मांग की है उनमे कुछ मुस्लिम इलाके भी शामिल है। बीजेपी विधायक की इस मांग के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

read more : PM Kisan 19th Installment Latest Update : पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट.. इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त, जल्द ही कर लें ये महत्वपूर्ण काम 

देश में इलाको के नाम बदलने की राजनीती में अब इंदौर भी शामिल हो गया है। इंदौर के विधानसभा 3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने उनकी विधानसभा के कुछ इलाको के नाम बदलने की मांग की है। गोलू शुक्ला ने जिन कॉलोनियों के नाम बदलने की मांग की है उसमे कुछ मुस्लिम इलाको की कॉलोनियां भी है। मियां भाई की चाल को गोलू शुक्ला ने श्री राम नगर करने, फ़िरोज़ गाँधी नगर को जय मल्हार नगर, खातीपुरा का नाम रघुनाथपुरम, जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर, हाथीपाला का नाम बदलकर बजरंग सेतु करने की मांग गोलू शुक्ला ने की है। गोलू शुक्ला ने कहा की मियां भाई की चाल का क्या मतलब उस कॉलोनी में सनातनी हिंदू रहते है।

वहीं गोलू शुक्ला के बयान के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राकेश यादव ने कहा की विधायक नाम बदलने की राजनीती करके नाम कमाना चाहते है। जिन नामो पर गली मोहल्लो के नाम है। उन्होंने कई ऐसे काम किये है जिसके बड़ा नामकरण हुआ है। कांग्रेस नेता राकेश यादव ने कहा की विधायक अपनी शपथ को कंठस्थ करते तो विकास कार्य करते नामा बदलने से नाम कमाने की नफरत की राजनीती उनको छोड़ना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

FAQ :

इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने किन इलाकों के नाम बदलने की मांग की है?

गोलू शुक्ला ने इंदौर विधानसभा क्षेत्र 3 के कुछ इलाकों के नाम बदलने की मांग की है, जिनमें मियां भाई की चाल को श्री राम नगर, फिरोज गांधी नगर को जय मल्हार नगर, खातीपुरा का नाम रघुनाथपुरम, जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर, और हाथीपाला का नाम बदलकर बजरंग सेतु करने की मांग की है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं?

कांग्रेस नेता राकेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक नाम बदलने की राजनीति करके नाम कमाना चाहते हैं और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक को विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए था, न कि नाम बदलने पर।

इंदौर में नाम बदलने की राजनीति को लेकर सियासी विवाद क्यों उठा है?

इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला द्वारा कुछ इलाकों के नाम बदलने की मांग के बाद सियासी विवाद उत्पन्न हुआ, क्योंकि इस मांग में कुछ मुस्लिम इलाकों के नाम भी शामिल थे, जिस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।

गोलू शुक्ला ने किस तरह के इलाकों के नाम बदलने की मांग की है?

गोलू शुक्ला ने कुछ मुस्लिम इलाकों के नाम बदलने की मांग की है, जैसे मियां भाई की चाल, फिरोज गांधी नगर, खातीपुरा आदि, और इनका नाम हिंदू सांस्कृतिक संदर्भों से जोड़ने की मांग की है।

इंदौर की खबरों के बारे में क्या है ताजे अपडेट?

इंदौर में सियासी विवाद के कारण इलाकों के नाम बदलने को लेकर एक नई चर्चा शुरू हुई है, जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।