Politics on Ram in MP भोपाल : एक और देश-प्रदेश में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है, तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश में रामनवमी के बहाने कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. जमकर सियासत हो रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रामनवमी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की रामनवमी की तैयारियों को लेकर कहा कि अच्छी बात है कांग्रेस रामनवमी मना रही है पर इसके पीछे उसकी जो राजनीति है, उसे छोड़ना होगा.
MNS का नया पैतरा : शिवसेना भवन के सामने बजाया लाउडस्पीकर, जाने ऐसा करने की वजह
Politics on Ram in MP : उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को चुनाव के साल ही उत्सव क्यों याद आते हैं? सोनिया गांधी वादी जो हिन्दू हैं, वो केवल चुनाव के समय रामनवमी उत्सव मनाती हैं. वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही राम का अनुसरण करती रही है.
Politics on Ram in MP उन्होंने कहा कि गांधी के ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन आजादी के पहले और अब भी चल रही है. कांग्रेस मां सीता को नहीं भूलते. इसलिए कांग्रेसी जय सियाराम का नारा लगाते हैं. राम पथ गमन प्रोजेक्ट को कांग्रेस ही लाई. आरोप लगाया कि राम को लेकर बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया. वो राम के नाम पर केवल इवेंट कर रही है