भोपाल : Politics of MP : गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने एक बयान दिया है, जिसपर कांग्रेस की त्यौरियां चढ़ गई हैं। क्या है वो बयान और क्यों तिलमिला गई है कांग्रेस।
Politics of MP : गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री, मप्र आगामी चुनाव में 10 से 11 के ऊपर नहीं जाएंगे.. दहाई के ऊपर नहीं जाएंगे। ये सब नौटंकीबाज हैं.. नाटक मंडली है पूरी इनकी। कांग्रेसियों से एक बात और पूछ लेना.. कितने में बिकोगे? सरकार तो बननी नहीं है।
सागर में विकास यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में कांग्रेस बमुश्किल दहाई सीटों तक पहुंच पाएगी। उन्होंने तंस कसा कि कांग्रेसी आएं तो उनसे पूछना कि इस बार कितने में बिकोगे? बीजेपी ने उनके सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस पर सौदेबाजी का आरोप लगाया।
Politics of MP : इस बयान से तिलमिलाए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को करारा जवाब दिया। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि गोपाल भार्गव के बयान से ये साफ है कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी।
मध्यप्रदेश की सियासत में जिस तरह बार-बार इस मुद्दे को उछाला जा रहा है, उससे लगता है कि आगामी चुनाव में टिकाऊ बनाम बिकाऊ का मुद्दा हावी रहेगा। इस मुद्दे से किसे और कितना फायदा होगा, ये देखने वाली बात होगी.. लेकिन ये तो तय है कि चुनाव से पहले सियासी दलों को अपना कुनबा संभालने की बड़ी चुनौती है।