Politics intensified on the meeting! Congress said - the fear of going

मुलाकात पर सियासत तेज! कांग्रेस बोली- दलबदलू नेताओं को सता रहा कुर्सी जाने का डर

Politics intensified on the meeting! Congress said - the fear of going to the chair is haunting the defected leaders

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: August 24, 2022 1:12 pm IST

Politics intensified on the meeting: भोपाल :मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासी हलचल का माहौल देखने को मिल रहा है। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महार्यमन कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे। जिसके बाद जब सिंधिया से इस मुलाकात को लेकर सवाल किये गए तो सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा कि ये कोई राजनैतिक मुलाकात नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय से हमारे पारिवारिक सम्बन्ध है तो बस में उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।

यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

पीसी शर्मा ने विजयवर्गीय और सिंधिया की मुलाकात पर कही ये बात

Politics intensified on the meeting: इसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस मुलाकात को लेकर बयान देते हुए कहा कि जिनकी तारीफ हो रही वो सब बाहर होंगे- कांग्रेस सब कुर्सी बचाने में जुटे हैं। मप्र में हलचल तो है , यही हलचल प्रेरित कर रहीं है कि नए समीकरण बनाएं। वही आगे पीसी शर्मा ने कहा की कमलनाथ से बीजेपी को डर है।

 
Flowers