भोपाल: Politics heats up after ban on OBC reservation मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर OBC विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। वहीं बीजेपी ने OBC आरक्षण की पैरवी की है।
Politics heats up after ban on OBC reservation मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं। दरअसल पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट से OBC आरक्षण पर रोक लगने के बाद दोनों ही दल इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है। इस बीच मंत्री भूपेंद्र सिंह के आवास पर OBC नेताओं की बड़ी बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि बीजेपी कांग्रेस के कोर्ट जाने के खिलाफ अभियान चलाएगी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ किया कि सरकार की इच्छा है कि चुनाव हो। वर्तमान हालातों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इधर कांग्रेस ने OBC आरक्षण पर रोक के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच में जाने का मन बनाया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कानूनी राय और कमलनाथ के साथ बैठक में इस पर फैसला होगा। कांग्रेस ने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण के लिए दमदारी से पैरवी नहीं करने के आरोप भी लगाए है।
इधर OBC आरक्षण पर राजनीति के बीच राज्य निर्वाचन आयोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आगे बढ़ रहा है। अब देखना ये है कि इस मामले पर सरकार और विपक्ष अपने स्टैंड पर आगे क्या एक्शन लेते है।