Damoh Patharia election : दमोह- प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया नगर पंचायत में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जो प्रत्याशी आगें आया वह सुबह तक बसपा का पार्षद था और अध्यक्ष पद के लिए दोपहर में कांग्रेस में का दामन थाम लिया और इसी खुशी में कांग्रेस ने उसे नगर पंचायत अध्यक्ष बना दिया। लेकिन जैसे ही प्रत्याशी अध्यक्ष बना तो उसने बीजेपी की सदस्यता ले ली और सबको चौंका दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पथरिया से कांग्रेस ने इस बार सुंदर लाल विश्वकर्मा को उतारा था और अध्यक्ष भी बनाया लेकिन उन्होनें अध्यक्ष बनते ही एक घंटे बाद बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके इस फैसले ने बसपा विधायक रामबाई और कांग्रेस विधायक अजय टंडन को सदमे में डाल दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Damoh Patharia election : वहीं पथरिया पूर्व पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह सब भाजपा के हथकंडे है और भाजपा जिस तरह की राजनीति कर रही है , पूरी जनता साफ देख रही है। वहीं पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा यह सिर्फ जनता और मीडिया में वाहवाही लूटने के लिए कर रही है। जो किसी एक का नहीं वह जनता का क्या होगा। कांग्रेस पार्टी ने सुंदर लाल विश्वकर्मा को एक भरोसे के साथ अध्यक्ष पद दिया लेकिन उन्होने जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात किया है।