SarkarOnIBC24 : मध्यप्रदेश में जारी है सियासी दल-बदल, कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक

Loksabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में सियासी दल-बदल बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के कई 3 बड़े नेताओं ने

  •  
  • Publish Date - February 12, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - February 12, 2024 / 10:32 PM IST

भोपाल : Loksabha Election 2024 : 2024 के लिहाज से एमपी में राजनीतिक दल अपने सियासी संभावनाओं और लाभ के तहत दूसरे दल के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। यानी मध्यप्रदेश में सियासी दल-बदल बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के कई 3 बड़े नेताओं ने अपने दर्जनों सर्मथकों के साथ BJP का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh : विपक्ष पर IT स्ट्राइक..कितना ब्लैक, कितना व्हाइट? इनकम टैक्स विभाग की रडार पर कांग्रेस के नेता 

Loksabha Election 2024 : भोपाल और ग्वालियर की तस्वीरें, कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं का है। भोपाल में टीकमगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर वीडी शर्मा ने तंज कसा कि कांग्रेस में आपसी खींचतान से भगदड़ मची है।

इधऱ ग्वालियर-चंबल अंचल में एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के दो, बसपा के एक और दो निर्दलीय पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्हें बीजेपी सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि सभी पार्षद महापौर की कार्यशैली से खुश नहीं थे। हालांकि मेयर का दावा है कि पार्षदों ने लालच में पाला बदला है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : राहुल की यात्रा.. मोदी के नारे, किसकी नाव लगेगी किनारे?… सुर्खियां बन गई राहुल की फ्लाइंग किस 

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा लगातार टूट रहा है। चंबल अंचल से पूर्व विधआयक राकेश मावई, तो महाकौशल अंचल से जबलपुर महापौर जगत बहादूर अन्नू BJP का दामन थाम चुके है। हालांकि कांग्रेस पूरी कॉन्फिडेंस में कह रही है कि दलबदल से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन पाला बदलने के खेल 24 की लड़ाई में किसका नफा-नुकसान होगा। ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp