भोपाल : Loksabha Election 2024 : 2024 के लिहाज से एमपी में राजनीतिक दल अपने सियासी संभावनाओं और लाभ के तहत दूसरे दल के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। यानी मध्यप्रदेश में सियासी दल-बदल बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के कई 3 बड़े नेताओं ने अपने दर्जनों सर्मथकों के साथ BJP का दामन थाम लिया है।
Loksabha Election 2024 : भोपाल और ग्वालियर की तस्वीरें, कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं का है। भोपाल में टीकमगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर वीडी शर्मा ने तंज कसा कि कांग्रेस में आपसी खींचतान से भगदड़ मची है।
इधऱ ग्वालियर-चंबल अंचल में एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के दो, बसपा के एक और दो निर्दलीय पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्हें बीजेपी सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि सभी पार्षद महापौर की कार्यशैली से खुश नहीं थे। हालांकि मेयर का दावा है कि पार्षदों ने लालच में पाला बदला है।
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा लगातार टूट रहा है। चंबल अंचल से पूर्व विधआयक राकेश मावई, तो महाकौशल अंचल से जबलपुर महापौर जगत बहादूर अन्नू BJP का दामन थाम चुके है। हालांकि कांग्रेस पूरी कॉन्फिडेंस में कह रही है कि दलबदल से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन पाला बदलने के खेल 24 की लड़ाई में किसका नफा-नुकसान होगा। ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।