भोपाल: ‘strings’ of hunters गुना के जंगलों में हमारे मध्य प्रदेश के जवानों की शहादत का बदला पुलिस ने शहजाद और नौशाद को मार कर ले लिया। आज सोनू खान और जिया खान का शार्ट एनकाउंटर करके रही सही कसर भी पूरी कर दी, लेकिन इस पर कल से ही हो रही राजनीति के बाद अब मध्य प्रदेश की जनता ये जानना चाहती है कि इन शिकारियों के तार आखिरकार किससे जुड़े हुए है।
‘strings’ of hunters बीजेपी ने नौशाद के एनकाउंटर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर ये आरोप लगाया कि शिकारियों को उन्होंने संरक्षण दिया है। इस बयान के बाद कांग्रेसी बीजेपी से एक कदम आगे निकल गई। कांग्रेस साबूत के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए जनता के दरबार में गई और जनता को ये बताने की कोशिश करने लगी कि शिकारियों के तार बीजेपी के नेताओं से जुड़े हैं।
आज राघोगढ़ के विधायक ने भी इस बात को दोहराया, तो इस बहस में हम बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से जानेंगे कि कोशिश करेंगे कि शिकारियों के तार और उस पर हो रहे सियासी तकरार के मायने क्या हैं?