भोपाल: Policemen suffering from TB बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक 50 साल से अधिक उम्र के, टीबी, कैंसर, अस्थमा और दिल से संबंधित बीमारी से पीड़ित पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं भेजा जाएगा।
Policemen suffering from TB भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंज देउस्कर ने कहा कि अगर इसका पालन ठीक तरीके से हो तो कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत आने वाले थानो के 1 हजार 95 पुलिसकर्मी कम हो जाएंगे। इसमें 7 टीआई और 20 इंस्पेक्टर स्तर के है। आदेश से साफ है कि 50 पार उम्र के पुलिसवालों को रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बाजार, एयरपोर्ट और कानून व्यवस्था ड्यूटी में तैनात न किया जाएगा।
दरअसल तीसरी लहर में भोपाल पुलिस के 215 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से किसी को भी गंभीर संक्रमण नहीं हुआ है। हालांकि इस नए आदेश से 50 साल के कम उम्र के पुलिसकर्मियों पर दबाव बढ़ेगा।