खंडवा: उपचुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर आचार संहिता का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए हैं। सुरक्षा में तैनात जवानों ने आज ट्रेन से दो युवकों के पास से करोड़ों रुपए जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों के पास से रेलवे स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस से दो सूटकेस से करोड़ों रुपए बरामद किया है। बताया जा रहा है सूटकेस से करीब 3 करोड़ 20 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिसकर्मियों ने दोनों के पास बरामद पैसे के बारे में पूछताछ की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Sagar News : नविवाहिता का फंदे पर लटाक मिला शव।…
3 hours ago