भोपाल: Seized Modified Bike अक्सर आपने शो-रूम में महंगी गाड़ियों की कतार देखी होगी। हर मॉडल और हर डिजाइन की गाड़ियां। लेकिन राजधानी भोपाल का एक ऐसा थाना भी है, जहां 68 बुलेट समेत 226 बाइक्स खड़ी हैं। अब ये भी जान लीजिए कि पुलिस ने क्यों इन गाड़ियों को जब्त किया है।
Seized Modified Bike दरअसल, भोपाल ट्रैफिक थाने की पुलिस ने मॉडिफाइड सायलेंसर लगे होने के कारण इन गाड़ियों को जब्त किया है। मध्यप्रदेश में ये पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस ने 30 अप्रैल से 7 मई के बीच पुलिस ने कुल 226 बाइक्स जब्त की।
ऐसे गाड़ियों के मालिकों पर पुलिस कार्रवाई के बाद कम से कम 6 हजार रुपए का जुर्माना लगा रही है। पिछले एक हफ्ते में ही 18 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।