भोपाल: बुलेट का शौक पड़ेगा भारी, पुलिस ने मॉडिफाइड 68 बुलेट सहित 226 बाइकों को किया जब्त

पुलिस ने मॉडिफाइड 68 बुलेट सहित 226 बाइकों को किया जब्त! Police Seized 226 Modified Bike including 68 Bullet in Bhopal

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल: Seized Modified Bike अक्सर आपने शो-रूम में महंगी गाड़ियों की कतार देखी होगी। हर मॉडल और हर डिजाइन की गाड़ियां। लेकिन राजधानी भोपाल का एक ऐसा थाना भी है, जहां 68 बुलेट समेत 226 बाइक्स खड़ी हैं। अब ये भी जान लीजिए कि पुलिस ने क्यों इन गाड़ियों को जब्त किया है।

Read More: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, सैकड़ों महिलाओं को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधा डालने का आरोप 

68 बुलेट सहित 226 बाइक जब्त

Seized Modified Bike दरअसल, भोपाल ट्रैफिक थाने की पुलिस ने मॉडिफाइड सायलेंसर लगे होने के कारण इन गाड़ियों को जब्त किया है। मध्यप्रदेश में ये पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस ने 30 अप्रैल से 7 मई के बीच पुलिस ने कुल 226 बाइक्स जब्त की।

Read More: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी और देश के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी

कम से कम 6 हजार रुपए जुर्माना

ऐसे गाड़ियों के मालिकों पर पुलिस कार्रवाई के बाद कम से कम 6 हजार रुपए का जुर्माना लगा रही है। पिछले एक हफ्ते में ही 18 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

Read More: छत्तीसगढ़ में दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर, बस्तर सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार