Anuppur News: व्यवसायी के प्राइवेट मकान और गोदाम में पुलिस की छापेमारी, कुल इतने लाख का विस्फोटक पदार्थ किया जब्त

Anuppur News: व्यवसायी के प्राइवेट मकान और गोदाम में पुलिस की छापेमारी, कुल इतने लाख का विस्फोटक पदार्थ किया जब्त

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 11:08 AM IST

रामभुवन गौतम, अनूपपुर:

Explosive Substance Seized: अनूपपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में रिहायशी इलाका से 360 किलो विस्फोटक पदार्थ के अवैध भंडारण और बिक्री में बड़ी कार्रवाई की गई है। अनूपपुर पुलिस द्वारा कोतमा थाना अंतर्गत राहुल अग्रवाल नामक व्यवसायी के प्राइवेट मकान और गोदाम से करीब 360 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्द किया गया है, जिसकी कीमत पुलिस द्वारा 3 लाख 50 हजार बताई गई है। आरोपी के ऊपर पुलिस द्वारा विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पूछताछ के लिए अभिरक्षा में रखा गया है।

Read More: MP Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका! इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

आरोपी से की लाइसेंस की मांग

पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर ने अनूपपुर मुख्यालय में देर रात पत्रकार वार्ता आयोजित किया गया था। विश्व वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कोतमा थाना के अंतर्गत पकड़े गए 360 किलो विस्फोटक पदार्थ और आरोपी की जानकारी साझा की गई है। पुलिस द्वारा मिले हुए बारूद के संबंध में आरोपी से लाइसेंस की मांग की गई।

Read More: Suspense on Pramod: ‘प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा…’ कांग्रेस नेताओं के ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप

इतने लाख का सामान किया जब्त

Explosive Substance Seized: राहुल अग्रवाल द्वारा  लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के निवास स्थित भवन के अतिरिक्त गोदाम की जानकारी प्राप्त होने पर गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 09 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में काला रंग का विस्फोटक पदार्थ प्रत्येक का वजन 40 किलोग्राम का कुल वजन 360 किलोग्राम सिल्वर पाउडर 02 किलोग्राम जिसकी कुल कीमत 3.50 लाख रुपये बरामद कर जब्त किया गया। इस घटना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 462 / 23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp