पन्ना। Panna Latest News : एमपी के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अजयगढ़ थाने की पुलिस ने एक पैदल चल रहे बुजुर्ग का चालान काट दिया, वो भी हेलमेट न लगाने के नाम पर। अजयगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग ने पुलिस पर लगाए हैं। घटना अजयगढ़ थाने क्षेत्र की है।
read more : Game Changer Day 1 Box Office Collection: गेम चेंजर फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, ‘पुष्पा 2’ का हिला दिया सिंहासन, जानें पहले दिन का कलेक्शन
पैदल जा रहे शख्स का कट गया चालान
बता दें कि 65 वर्षीय बुजुर्ग सुशील शुक्ला पैदल चलते हुए अपनी बच्ची के जन्मदिन के केक लेने के लिए जा रहे थे तभी अजयगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया। इतना ही नहीं बाइक का नंबर भी फर्जी डाल दिया। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि चालान बाइक सवारों के लिए होता है, न कि पैदल चलने वालों के लिए।”
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने पन्ना एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पुलिस ने न केवल गलत चालान काटा, बल्कि उनकी बात सुनने से भी इनकार कर दिया।” अब मैं एसपी साहब से न्याय की उम्मीद कर रहा हूं।” जब पन्ना पुलिस के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था की वीडियो बुजुर्ग ने शिकायत की है वह पूरी तरह से झूठी है। वह बाइक चला रहा था वह हेलमेट नहीं लगाया था इसीलिए उसका चालान काटा है। आखिरकार पुलिस ने जांच करके अपने अधिकारियों को बचा लिया और पूरे मामले पर लीपापोती कर ली लेकिन सवाल यह है कि बुजुर्ग आखिरकार परेशान नहीं होता तो एसपी ऑफिस क्यों पहुंचता।
पन्ना में बुजुर्ग का चालान क्यों काटा गया था?
पन्ना के अजयगढ़ थाने की पुलिस ने एक पैदल चल रहे बुजुर्ग का चालान काटा, और वह भी हेलमेट न पहनने के नाम पर, जबकि बुजुर्ग पैदल चल रहे थे। यह मामला सभी को हैरान कर गया क्योंकि हेलमेट का चालान बाइक सवारों के लिए होता है।
क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की?
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को झूठा बताया और दावा किया कि बुजुर्ग बाइक चला रहे थे। हालांकि, पीड़ित ने पन्ना एसपी से न्याय की मांग की और पूरे मामले की जांच की मांग की।
पीड़ित बुजुर्ग ने किससे शिकायत की?
पीड़ित बुजुर्ग सुशील शुक्ला ने पन्ना एसपी से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई कि पुलिस ने गलत चालान काटा और उनकी बात सुनने से भी इनकार किया।
पुलिस ने क्या सफाई दी?
पन्ना पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग बाइक चला रहे थे और हेलमेट नहीं पहने थे, इसलिए उनका चालान काटा गया था। उन्होंने मामले को पूरी तरह से झूठा बताया और जांच के बाद अपनी सफाई दी।
पन्ना में इस घटना के बाद क्या सवाल उठे हैं?
इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है क्योंकि यह घटना पूरी तरह से असंगत थी और पुलिस की कार्यशैली पर संदेह उत्पन्न हुआ है।